राउरकेला, ०१/०४ (संधान न्यूज़). कोरोना के बढ़ते कहर को रोकने के लिए लोगों में जागरूकता आ रहीं हैं, शायद यही कारण है कि शहर के मुख्य मार्ग से लेकर बस्ती अंचलों के लोगों ने सामाजिक दूरी बनाने के लिए नायाब तरीका ढूंढा है ,खास कर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में बाहरी लोगों के गैर जरूरी प्रवेश को रोक दिया है, बिरजा पाली के एक प्रवेश मार्ग पर पुराने फ्रीज व कूलर रख कर अंदर जाने पर रोक लगाए गए,हरियाणा भवन के मास्टर आटा चक्की गली व हरियाणा भवन गली में बांस तथा मेन रोड से जामा मस्जिद जाने वाले मार्ग पर पर्दा लगा कर बाहरी के प्रवेश पर अंचल के लोगों ने रोक लगायी. सेक्टर 16 में इस्पात कालेज की खटाल बस्ती व तुमकेला जाने के मार्ग को भी बांस व रस्सी लगा कर अंदर जाने से बाहरी लोगों को रोका गया,इसके अलावा तीन दर्जन से अधिक अंचलों में लोगों इसी तरह बाहरी लोगों के प्रवेश को रोका, ताकि कोरोना को हराने की लड़ी जा रही लड़ाई को मजबूत किया जा सके.
सामाजिक दूरी बनाने दर्जनों इलाकों में बाहरी पर रोक शहर के मुख्य मार्ग से लेकर बस्ती इलाकों की घेराबंदी
|
April 1, 2020 |