किडनी रोग से मर चुके हैं तलजमाल के सात लोग, नहीं बदला चापाकल

Spread the love

राउरकेला : बणई अनुमंडल के लहुणीपाड़ा ब्लाक अंतर्गत कलइपोष पंचायत के तलजमाल गांव में दो दशकों में किडनी व पेट जनित रोग से पीड़ित होकर सात लोगों की जान जा चुकी है। यहां पेयजल के लिए दूसरा कोई साधन नहीं होने के कारण लोग 20 साल पुराने चापाकल का दूषित पानी पीने के लिए विवश हैं। इससे लोग अन्य रोगों से भी पीड़ित हो रहे हैं।

कलइपोष गांव के वार्ड नंबर दो में डेढ़ सौ अधिक आबादी वाले तलजमाल गांव पीने के पानी के लिए कोई सुविधा नहीं है। यहां 20 साल पहले एक चापाकल लगाया गया था जिससे लाल पानी आ रहा है। दूसरा कोई उपाय नहीं होने के कारण लोग इसी पानी का भोजन पकाने से लेकर पीते तक के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं। भोजन बनाया जाता है तो लाल हो जाता है एवं दाल पकने में घंटों लग जाते हैं। इससे त्रस्त होकर कुछ लोग गांव से दूर लगे एक चापाकल से पानी लाकर खानी-पीना करते हैं।

Related Posts

About The Author

Add Comment