राउरकेला में इलाज के लिए 1700 बेड की होगी व्यवस्था

Spread the love

राउरकेला : कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए राउरकेला महानगर निगम की ओर से हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। विभिन्न केंद्रों का जायजा लेने के बाद निगम आयुक्त दिव्यज्योति परीडा ने कहा कि कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिले में बेड संख्या बढ़ाकर 1700 करने का निर्णय लिया गया है।

निगम आयुक्त परीडा ने टीम के साथ विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया। कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोत्तरी को देखते हुए जिले में बेड संख्या बढ़ाने की जरूरत है। इसके लिए उन्होंने विभिन्न विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया है। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के निर्देशानुसर बेड संख्या बढ़ाकर 1700 करने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए शीघ्र ही काम पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कोविड अस्पताल की स्थापना के साथ रोगियों के समुचित इलाज के लिए भी सरकार की गाइडलाइन का पालन किया जा रहा है। मामूली सर्दी, खांसी, बुखार की शिकायत वालों को प्राथमिक चिकित्सा मुहैया कराई जाएगी। परीडा ने कोविड सेंटरों के अधिकारियों को हमेशा संपर्क में रहने पर जोर दिया है।

Related Posts

About The Author

Add Comment