राउरकेला,09/09/20(SANDHAN NEWS) : केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाकर बस्ती वासियों को प्रदान करने की योजना है। इस योजना में शामिल लोगों के लिए पहले घर बनाकर पुनर्वास करने के बाद ही बस्ती हटाने की मांग भाजपा की ओर से की गई है। भाजपा की ओर से योग्य लाभुकों को राशन कार्ड देने की मांग की गई।
भाजपा जिला अध्यक्ष लतिका पटनायक, पूर्व अध्यक्ष जगबंधु बेहरा, पूर्व नगरपाल निहार राय आदि नेता सोमवार को एडीएम कार्यालय पहुंचकर जन मुद्दों को लेकर ज्ञापन सौंपा तथा इसके समाधान की मांग की। बताया कि केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना में पक्का घर बनाकर बस्ती वासियों को प्रदान करना है। इसके लिए राउरकेला इस्पात संयंत्र से जमीन लेकर भवन का निर्माण किया जाएगा। भवन निर्माण व पुनर्वास के बाद ही बस्तियों को तोड़ने की मांग भाजपा की ओर से की गई। एडीएम ने बताया कि इसके लिए आरएसपी व इस्पात मंत्रालय से बातचीत चल रही है। भाजपा की ओर से कोरोना काल में अस्थाई दुकानदारों को 10 हजार रुपये तक ऋण देने योजना में सेक्टर अंचल के दुकानदारों को भी शामिल करने, योग्य लोगों की पहचान कर उन्हें राशन कार्ड देने एवं राउरकेला महानगर निगम क्षेत्र व सेक्टर क्षेत्र की बस्तियों के लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ देने की मांग की गई है।