पुलिस की निष्क्रियता पर वकीलों ने उठाए सवाल

Spread the love

राउरकेला, 13/06/20 (SANDHAN NEWS): इस्पात नगरी राउरकेला में पुलिस व नगर निगम की निष्क्रियता के कारण लॉकडाउन के नियमों का खुला उल्लंघन होने तथा कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ने की आशंका राउरकेला बार एसोसिएशन की ओर से जताई गई है। एसोसिएशन ने राउरकेला एसपी के तबादला करने तथा न्यायिक कर्मियों की स्वास्थ्य जांच शीघ्र करने की मांग की है। एसडीजेएम की ओर से इसके लिए लिखित रूप से एडीएम को सूचना देने के बावजूद पहल नहीं होने पर क्षोभ प्रकट किया गया है

राउरकेला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बल ने मीडिया को बताया कि राउरकेला कंटेनमेंट जोन में उपद्रव मचाने के आरोप में पुलिस की ओर से 31 लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था। उनके जेल जाने के बाद पता चला कि उनमें से छह लोग पॉजिटिव थे। जेल में कैदियों की ओर से उन्हें हटाने के लिए अनशन किया गया तथा उनके संपर्क में आने वालों की भी स्वास्थ्य जांच कराने की मांग की गई थी पर यहां पुलिस व नगर निगम की ओर से सक्रियता नहीं देखी गयी। दूसरी ओर आरोपितों को अदालत में पेश किया गया था तथा उनकी जमानत के लिए अर्जी देने के दौरान न्यायिक कर्मी भी उनके संपर्क में आए थे। अदालत में कई लोग उनके संपर्क में आए थे। उन लोगों की स्वास्थ्य की जांच के लिए एसडीजेएम की ओर से पुलिस के साथ साथ एडीएम को लिखित रूप से जानकारी दी गई पर अब तक इस दिशा में पहल नहीं किया गया है। राउरकेला में कोरोना मरीजों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है पर लॉकडाउन के नियमों का पालन कड़ाई से नहीं किया जा रहा है। पुराने कंटेनमेंट जोन से एक व्यक्ति के जनाजे में पांच सौ से अधिक लोग शामिल हुए पर उन्हें नहीं रोका गया। ऐसा कर पुलिस आम लोगों के जीवन को खतरे में डाल रही है। बार एसोसिएशन की ओर से इस संबंध में एसपी से मिलने का समय मांगा गया पर उन्होंने समय नहीं दिया। इस पर वकीलों ने उनके तबादले की मांग की है। अदालत परिसर में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रंगबहादुर बाग, सचिव अक्षय साहू, देवानंद तांती, विजय दास, बीबीएस पति, अनुष्या पंडा बीबी पांडे आदि लोगों ने मीडिया को विभिन्न जानकारियां दी।

Related Posts

About The Author

Add Comment