कांस्टेबल सुनीता अड़हा के जज्बे को सलाम

Spread the love
बीरमित्रपुर, 23/04/20 (sandhan : शादी से अधिक जरूरी है ड्यूटी। सरकार की ओर से कोरोना से निपटने के लिए हमें जो जिम्मेदारी दी गई है मुझे पहले इसे पूरा करना है। यह कहना है, बीरमित्रपुर थाने में कार्यरत ओडिशा स्पेशल आर्म फोर्स (ओएसएएफ) की कांस्टेबल सुनीता अड़हा का। 25 अप्रैल को उसकी शादी तय हो चुकी थी पर उसने कोरोना के चलते फिलहाल शादी न कर पहले ड्यूटी करने का निर्णय लिया और कोरोना योद्धा के रूप में एक मिसाल पेश किया है। सुंदरगढ़ जिले के कुतरा थाना अंतर्गत पुरकापाली गांव निवासी सुनीता अड़हा ओएसएएफ पर्सनल के रूप में बीरमित्रपुर थाने में कार्यरत हैं। कोरोना संक्रमण के दौरान उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में सुरक्षा तथा लोगों को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है। वह दिन रात अपने सहकर्मियों के साथ इस काम में व्यस्त हैं। सुनीता ने बताया कि उनकी शादी सुंदरगढ़ जिले के राजपुर गांव निवासी अशोक प्रधान के साथ तय की गई एवं 25 अप्रैल को शादी होनी थी। लेकिन हमने आपदा की इस घड़ी में शादी को स्थगित रखने का निर्णय लिया। सुनीता के मंगेतर अशोक भी ओडिशा पुलिस में हैं एवं वर्तमान में वे भुवनेश्वर में तैनात हैं। सुनीता के इस फैसले को परिवार ने भी मान लिया है।

Related Posts

About The Author

Add Comment