भुवनेश्वर : बिहार विधानसभा चुनाव के साथ ही उप चुनाव प्रक्रिया 29 नवंबर तक संपन्न करने की घोषणा चुनाव आयोग की ओर से की गई है। लेकिन ओडिशा में होने वाले दो विधानसभा सीट पर उप चुनाव के लिए तिथि की घोषणा नहीं की गई है। आगामी 29 सितंबर को ओडिशा के इन दो सीटों के साथ 64 विधानसभा सीट एवं एक लोकसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव की तिथि की घोषणा चुनाव आयोग करने की खबर है। इस संदर्भ में मुख्य चुनाव आयोग सुनील अरोरा ने कहा है कि विभिन्न राज्य में होने वाले उप चुनाव के लिए तिथि की घोषणा 29 सितंबर को की जाएगी। उसी दिन इसके लिए बैठक होगी। यह बैठक इलेक्शन कमेटी ऑफ इंडिया के जनरल सेक्रेटरी उमेश सिन्हा की अध्यक्षता में होगी।
ओडिशा में होने वाले उप चुनाव की तिथि का एलान 29 को
|
September 26, 2020 |