राउरकेला,२१/०४ (संधान न्यूज़) : सिविल टाउनशिप बाईपास रोड़ में पेट्रोल पंप के बगल में स्थित आरडीए की ट्रक पाíकंग के ऊपर से गुजरे हाई टेंशन बिजली का तार तेज हवा के कारण आपस में टकराकर पाíकंग में बने गैरेज में गिर जाने से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने आसपास की 10 दुकानों सहित दो कमरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस दौरान एक दुकान में वेल्डिंग के लिए रखे गैस सिलेंडर में आग लगने से विस्फोट हो गया जिससे सिविल टाउन अंचल के साथ आसपास इलाके के लोग सहम गए।
ट्रक पाíकंग में लगी आग, 12 दुकानें जलकर खाक
|
April 21, 2020 |
