राउरकेला : तेलेंगाना और विशाखापत्तनम से झारखंड के गोईलकेरा और चक्रधरपुर जाने वाले 20 प्रवासी मजदूरों को राउरकेला पुलिस की सहायता नही मिली। जबकि राज्य के पुलिस महानिदेशक ने किसी भी राज्य और जिले मजदूरों को पैदल चलने देखने पर उनको खाने की व्यवस्था और उनके गांव तक जाने के लिए वाहन की व्यवस्था करने का निर्देश जारी किया है। इसके बावजूद पानपोष से ये मजदूर पैदल झारखंड गए।
तेलेंगाना के इसनापुर के सांगरौली जिला अंतर्गत एक कंपनी में चक्रधरपुर के 10 मजदूर काम करते थे। लॉक डाउन के कारण काम बंद होने व फंस जाने से वे किसी तरह ओडिशा- छतीतसगढ़ सीमा तक पहुंचे। वहां से पैदल आने के क्रम में राजगांगपुर में पुलिस ने उन्हें खाना देने के साथ डंपर की सहायता से पानपोष तक जाने का प्रबंध किया। रात 10 बजे पानपोष पहुंचने पर आगे उन्हें पैदल जाना पड़ा। इसी तरह विशाखापत्तनम से झारखंड राज्य के गोईलकेरा के लिए निकले 10 मजदूरों को भी किसी तरह पानपोष पहुंचने के बाद आगे के लिए स्थानीय पुलिस ने कोई सहायता नहीं की जिससे उन्हें असुविधा का सामना करना पड़ा।