राउरकेला, ३०/३ (संधान न्यूज़).आबकारी विभाग के उपाधीक्षक अरुण पा ढी,इंस्पेक्टर शशिकांत दत्ता, श्रुति कांत राउत की अगुवाई में शनिवार 28 मार्च की दोपहर में सेक्टर 6 की असलम बस्ती में मुखबिरी के आधार पर विभागीय टीम ने औचक छापेमारी की और लोक डाउन के बीच अब तक कि सबसे बड़ी कार्यवाई में सवा लाख से अधिक मूल्य के देशी विदेशी शराब के साथ शराब माफिया को गिरफ्तार किया गया है, सुरेश चौधरी नामक माफिया के ठिकाने से 726 लीटर देशी महुआ शराब व तीस बोतल बियर व व्हिस्की जब्त किया गया,इससे पहले एक महीने पूर्व भी एक हजार लीटर देशी शराब लदी कार जब्त किया गया था, आबकारी विभाग ने इसके खिलाफ आपराधिक मुकदमा दर्ज कर शनिवार की शाम इसे जेल भेज दिया.एक अन्य मामले में महेश साहू नामक व्यक्ति से 70 बोतल बिदेशी शराब जब्त कर उसे भी जेल भेज दिया गया है.
//रिपोर्ट- सुबोध नायक//