सुंदरगढ़ संसदीय क्षेत्र में कोरोना से निपटने जुएल का सवा करोड़ का अनुदान

Spread the love

राउरकेला, ३०/३ (संधान न्यूज़).संसदीय रक्षा कमेटी के चेयरमैन व सुंदरगढ़ के सांसद जुएल ओराम ने अपने संसदीय क्षेत्र सुंदरगढ़ में कोरोना के रोकथाम के लिए किए जा रहे इंतजार को बेहतर बनाने अपने सांसद कोष से शनिवार 28 मार्च को एक करोड़ का अनुदान तथा एक लाख रुपए अपने वेतन एक महीने का पीएम रिलीफ फंड में प्रदान किया है. एक ओर वेतन मद का एक लाख पीएम रिलीफ फंड में देने एसबीआई के पार्लियामेंट हाउस ब्रांच मैनेजर को चिट्ठी लिखी, वहीं एक करोड़ का सांसद कोष से खर्च करने डीएम सुंदरगढ़ को श्री ओराम ने चिठ्ठी लिखी है. पांच दिन पूर्व भी सांसद कोष से जुएल ओराम ने 25 लाख प्रदान कर कोरोना के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सेवा के उपकरण में खर्च करने को कहा है. डीएम निखिल पवन कल्याण को लिखे गए चिठ्ठी में सांसद जुएल ओराम ने अपने सांसद कोष के सवा करोड़ को कोरोना के संक्रमण से जिले में खर्च करने को कहा है. सांसद जुएल ओराम की इस पहल का राजनीतिक व सामाजिक संगठनों ने प्रसंशा की है

// रिपोर्ट- सुबोध नायक//

Related Posts

About The Author

Add Comment