कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बीजू जनता दल लीगल फ्रंट की ओर से उदितनगर स्थित सब- रजिस्ट्रार कार्यालय परिसर में सैनिटाइजर मशीन लगाई गई है। इसके लोकार्पण समारोह में बतौर अतिथि राउरकेला के विधायक शारदा प्रसाद नायक ने इस प्रयास की प्रशंसा की तथा अन्य लोगों से भी इस तरह के काम में आगे आने का आह्वान किया।
संक्रमण को रोकने के लिए बीजद लीगल फ्रंट की ओर से सब-रजिस्ट्रार कार्यालय में सैनिटाइजर मशीन लगाने का निर्णय लिया गया। यहां हर दिन बड़ी संख्या में लोग जन्म, मृत्यु, विवाह, जमीन जायदाद एवं अन्य पंजीकरण के काम से आते हैं। इनके बीच संक्रमण की आशंका को देखते हुए सैनिटाइजर मशीन लगवाने की जरूरत समझी गई। अधिवक्ता सामुख्य के राज्य आंचलिक संयोजक संतोष कुमार नायक की मौजूदगी में हुए लोकार्पण में संघ के पूर्व अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ सेनापति, विवाह अधिकारी व पानपोष सब रजिस्ट्रार अद्वैत प्रसाद मिश्र, अधिवक्ता आर्तत्राण महाराणा, गिरीश चंद्र महापात्र, सुदाम दास, विजय दास, निरंजन महंतो, अंजन बारिक, युगल किशोर आचार्य, नारायण प्रधान, प्रकाश राय, संतोष कुमार भद्र, गंगाधर दास, गोविद तांती, धीरेन्द्र प्रसाद दास, सुनील तिर्की, चिन्मय जेना, गौरांग साहू समेत अन्य लोग शामिल थे।