लॉकडाउन में घर खाली कराने पर चार परिवारों पर आफत
लॉकडाउन में घर खाली कराने पर चार परिवारों पर आफत
Sandhan News |
April 24, 2020 |
उरकेला, 24/04/20 (SANDHAN NEWS) : राउरकेला के डीलक्स गली में बल्लू सिंह के घर भाड़े में रहकर कारोबार करने वाले चार गुजराती परिवारों पर अब घर खाली कराने की धमकी मिल रही है। लॉक डाउन में उनके लिए नया घर खोजना संभव नहीं है। गुरुवार को प्रभावित लोगों ने एसपी कार्यालय जाकर हस्तक्षेप की गुहार लगाई।डीलक्स गली में आठ साल से बल्लू सिंह के घर में भाड़े में चार गुजराती परिवार के एक दर्जन सदस्य रहते हैं। वे शहर में फेरी कर कपड़े बेचने का कारोबार करते रहे हैं। उनका आरोप है कि घर मालिक कुछ दिनों से शराब के नशे में आधी रात को गाली गलौज करने के साथ घर खाली करने नहीं तो सामान बाहर फेंकने की बात कह रहा है। इससे परिवार के सदस्यों के साथ उनका यहां रहना मुश्किल हो गया है। लॉक डाउन के इस दौर में उनके लिए नया घर खोजना एवं रहना भी संभव नहीं है। प्लांट साइट थाने में इसकी शिकायत के बाद पुलिस की ओर से पहल नहीं होने पर वे गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचे और मदद की गुहार लगायी है।
Related Posts
About The Author