राउरकेला, 24/09/20(SANDHAN NEWS) : रेल नगरी बंडामुंडा के प्रमुख चौक चौराहो सहित तंग गलियों में लावारिस मवेशियों के जमावड़े से लोग परेशान हैं। लोगो की शिकायत पर भी कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। इसके कारण दुर्घटनाएं बढ़ गई है। इन मवेशियों के कारण रेल कर्मचारियों को ड्यूटी आना-जाना मुश्किल हो गया है। खासकर रात को मवेशी सड़क पर जमा हो जाने से लोगों को काफी असुविधा को सामना करना पड़ता है। इस दौरान मवेशियों से टकरा जाने के कारण कई लोग जख्मी हो चुके हैं। डुमेरता सहित स्टेशन मार्ग आजकल लावारिस मवेशियों का अडडा बना हुआ है।
लावारिस मवेशियों से परेशान बंडामुंडावासी
|
September 24, 2020 |