राशन कार्ड धारकों को मिलने लगा दाल व चावल

Spread the love

राउरकेला, 23/04/20 (sandhan news) : लॉकडाउन के मद्देनजर राज्य सरकार की घोषणा के अनुसार सभी राशन कार्ड धारकों को एक साथ तीन महीने का अनाज एवं एक हजार रुपये का भुगतान किया गया है। अब केन्द्र सरकार की घोषणा के अनुसार तीन महीने का अनाज एवं दाल का वितरण शहर के सभी खुदरा राशन दुकानों में शुरू कर दिया गया है। इसके लिए लंबी कतार लग रही है। हालांकि इसमें शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखा जा रहा है।लॉक डाउन में काम धंधा बंद होने से असहाय लोगों का गुजारा हो सके इसके लिए सरकार की ओर से सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। राउरकेला महानगर निगम क्षेत्र में 239 खुदरा राशन दुकानों के अधीन 64985 राशन कार्ड धारकों को सरकार की घोषणा के अनुसार तीन महीने का अनाज तथा एक-एक हजार रुपये सहायता राशि प्रदान की जा रही है।

Related Posts

About The Author

Add Comment