राउरकेला : राउरकेला में हवाई सेवा शुरू करने तथा तालचेर-विमलागढ़ रेल मार्ग के लिए जमीन अधिग्रहण को लेकर गुरुवार को राज्य परिवहन एवं वाणिज्य विभाग के मुख्य सचिव मधुसूदन पाढ़ी, झारसुगुड़ा हवाई अड्डा के निदेशक किशोर कुमार सेनापति टीम के साथ शहर पहुंचे। राउरकेला हवाई अड्डा का निरीक्षण करने के बाद राउरकेला हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
बैठक के बाद मुख्य सचिव मधुसूदन पाढ़ी ने बताया कि राउरकेला हवाई अड्डे से 19 सीटर विमान चलाने के लिए तैयारी कर ली गई है। तीन आपरेटरों को रायपुर, भुवनेश्वर एवं कोलकाता के बीच विमान सेवा के लिए लाइसेंस दिया गया है। उनके पास विमान नहीं हैं एवं आर्थिक अड़चनों के चलते शुरू नहीं हुआ है। इसके लिए बीजीसीए को आवेदन दिया गया है। तीन चार महीने के अंदर इस समस्या का समाधान हो जाएगा।