राउरकेला, 11/08/20(SANDHAN NEWS) : पूर्व विधायक रवि नायक को भाजपा पानपोष सांगठनिक जिला प्रभारी बनाए जाने तथा प्रदेश उपाध्यक्ष सुकेशी ओराम को इस पद से मुक्त कर विदाई देने के लिए सेक्टर-3 स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें सांसद जुएल ओराम ने दोनों नेताओं के संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए काम करने की आशा प्रकट की गई। जिला अध्यक्ष लतिका पटनायक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में निवर्तमान जिला प्रभारी सुकेशी ओराम को विदाई दी गई तथा नए प्रभारी रवि नायक का स्वागत किया गया। सांसद जुएल ओराम ने जिला कार्यालय में अंगवस्त्र देकर रवि नायक का स्वागत किया एवं निवर्तमान प्रभारी सुकेशी ओराम को विदाई दी गई।