ब्राह्मण कल्याण सभा ने की गो सेवा

Spread the love
राउरकेला,२५ /०४ (संधान न्यूज़) : ब्राह्मण कल्याण सभा की ओर से लॉकडाउन के दूसरे चरण के दसवें दिन शुक्रवार को वेदव्यास गौशाला जाकर गायों की सेवा की गई। परशुराम जयंती पर दस दिनों से चल रहे सेवा कार्य के तहत सभा की ओर से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। जरूरत मंदों के बीच राशन सामग्री वितरण, मास्क, साबुन, सैनिटाइजर, पशु पक्षियों के लिए दाना वितरण करने के साथ ही शुक्रवार को वेदव्यास गौशाला पहुंचकर गायों के लिए चोकर, दाना, दलिया एवं अन्य चारा प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष दिलीप शर्मा, उपाध्यक्ष ओमप्रकाश खंडेलवाल, सचिव शांति लाल पारीक, सह सचिव राजेश शर्मा,समेत उमाशंकर शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, चिराग खंडेलवाल उपस्थित उपस्थित थे। शनिवार को परशुराम जयंती पर हनुमान वाटिका परशुराम मंदिर में सुबह सवा आठ बजे पूजा अर्चना की जाएगी। संकट मोचन मंदिर में समाज की ओर से खिचड़ी प्रसाद वितरण तथा मालगोदाम सर्वभौतिक अनाथआश्रम के बच्चों को भोजन कराया जाएगा।

Related Posts

About The Author

Add Comment