बीजद नेता की पहल पर शुरू हई ड्रेनों की सफाई

Spread the love
राउरकेला, 20/06/20 (sandhan news) : शहर में मानसून की दस्तक देने के साथ राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) अंर्तगत वार्ड नंबर-14 के मागुनी बस्ती और मुख्य मार्ग के ड्रेन जाम होने लगे हैं। इस कारण अंचल में बारिश का पानी बस्ती के घरों में घुसने के साथ उक्त वार्ड के पुराना बस स्टैंड अंचल के मुख्य मार्ग में बने ड्रेन की गंदगी सड़कों पर बहती है। इससे बस्तीवासियों के साथ मुख्य मार्ग के व्यापारी व खरीदारों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। बस्ती के लोगों और पुराना बस स्टैंड अंचल के व्यापारियों ने बीजद के युवा नेता विश्वजीत दे उर्फ बिशु को इस परेशानी से अवगत कराने के साथ मदद की गुहार लगाई। बिशु दे ने नाली और ड्रेन का निरीक्षण करने के बाद लोगों की समस्या को राउरकेला महानगर निगम के आयुक्त दिव्य ज्योति परीड़ा समक्ष रखा। आयुक्त के निर्देश पर उक्त बस्ती और मुख्य मार्ग के ड्रेनों की सफाई विशु दे की देखरेख में शुरु की गई है। लोगों ने परेशानी से निजात दिलाने के लिए आयुक्त दिव्यज्योति परीड़ा और बिशु दे का आभार प्रकट किया।

Related Posts

About The Author

Add Comment