बिसरा   में दो कोरोना पॉजिटिव का खुलासा

Spread the love

राउरकेला, १३/०४ (संधान न्यूज़):  बिसरा   में दो कोरोना पॉजिटिव का खुलासा हुआ है, दोनों बिसरा के आशियाना कालोनी का अस्थायी निवासी हैं।इनके कोरोना के संदिग्ध स्थल पर जा कर लौटने की सूचना व निजामुद्दीन प्रकरण के बाद इन्हें आइसोलेशन में रखा गया और आरजीएच निकट हाईटेक के नवनिर्मित कोरोना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां से उनका सैम्पल जांच के लिए भुवनेश्वर भेजा गया।शनिवार को ओडिशा के चार लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आया,जिसमें दो के सुंदरगढ़ जिला के होने को बात समाने आने के बाद जिले भर में सतर्कता बढ़ा दी गई।दोनों कोरोना पॉजिटिव राउरकेला बिसरा के आशियाना कलोनी के होने की पुष्टि होने के बाद आशियाना व बिसरा में पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया और शनिवार की रात से ही पॉजिटिव पाए गए मरीजों के आवास स्थल की नाकेबंदी कर दी गयी है।साथ ही इनके परिवार के सदस्यों को प्रशासन ने अपनी निगरानी में ले लिया और सबो को आइसोलेट कर दिया।सूत्र बताते हैं कि दोनों एक शैक्षणिक संस्थान से जुड़े हैं, जिसका प्रमुख एक मौलाना हैं।मौलाना के अधीन थे,एक के शिक्षक व दूसरे के ड्राइवर होने का पता चल रहा है।इसके बाद मौलाना व उनके परिवार के सदस्यों को भी निगरानी में लेकर उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।रविवार की सुबह से इसकी खबर आने के बाद अंचल के लोग स्तब्ध हैं और कड़ी सुरक्षा के बीच अंचल के लोगों ने खुद को अपने घरों में कैद कर लिया है।वहीं प्रशासन ने उन सभी लोगों की पहचान करने में जुटा है, जो कोरोना पॉजिटिव की चपेट में आये हैं।जो एक बड़ी चुनौती है, इसमें सहयोग की कामना की गई है।दो कोरोना पॉजिटिव का पता चलने के बाद से ही शहर व आसपास में तरह तरह की अफवाहें शुरू हो गई,लेकिन प्रशासन ने लोगों से अफवाह में ना कर कोरोना को हराने सतर्कता बरतने व सामाजिक दूरी बनाने की अपील की है।

Related Posts

About The Author

Add Comment