राउरकेला : लायंस क्लब ऑफ राउरकेला ‘प्रगति’ की ओर से कविता सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सीनियर वर्ग में पायल अग्रवाल व जूनियर में कृष्णा राजमंगलम प्रथम स्थान पर आए। आयोजन के दौरान साहित्यकार श्यामलाल सिघल को सम्मानित किया गया। इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभागी शामिल हुए। सीनियर वर्ग में पायल अग्रवाल प्रथम व शालू चौधरी द्वितीय स्थान पर रही। जूनियर में कृष्णा राज मंगलम प्रथम और राधिका गोयल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। श्याम लाल सिघल राउरकेला और गोविद लाल अग्रवाल पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायंस क्लब ने जज की भूमिका निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में लायन पारुल खेतान अध्यक्ष, लायन मेघा बेरीवाल सचिव लायन मीनू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष एवं राधिका गौतम ने अहम भूमिका निभाई।
पायल और कृष्णा राज बने कविता सुनाओ के चैंपियन
|
September 19, 2020 |