पानपोष में 17 एकड़ सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा

Spread the love

राउरकेला, 20/06/20 (sandhan news) : पानपोष में पोस्टमार्टम हाउस के पास 17 एकड़ से अधिक सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा कर कंक्रीट भवन बनाया जा रहा है। भाजपा के प्रदेश सचिव व प्रवक्ता धीरेन सेनापति ने सौ करोड़ से अधिक की कीमत वाली इस जमीन पर कब्जा शीघ्र नहीं हटाये जाने पर कानून को हाथ में लेने एवं कार सेवा कर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी गई है।

भाजपा की ओर से कहा गया है कि पानपोष में कीमती जमीन पर अवैध कब्जा की शिकायत पर राउरकेला की पूर्व एडीएम शालिनी पंडित ने कार्रवाई की थी एवं यहां से अतिक्रमण हटाया गया था। इसके बाद से नगर प्रशासन की ओर से इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है। पानपोष निवासी भाजपा नेता किशुन साहू, रमेश अग्रवाल, रुपम साहू, प्रशांत पंडा समेत स्थानीय लोगों की ओर से जिला प्रशासन का इस ओर ध्यान आकृष्ट किया गया इसके बावजूद अतिक्रमण हटाने के लिए कोई पहल नहीं की गई। भाजपा प्रदेश सचिव धीरेन सेनापति व जिला अध्यक्ष लतिका पटनायक ने इस जमीन पर अवैध कब्जा हटाने के बाद हाउसिग कॉलोनी, अस्पताल या अन्य सरकारी योजना के लिए उपयोग में लाने का अनुरोध किया गया है। उन्होंने कहा है कि सरकार की ओर से शीघ्र कदम नहीं उठाए जाने पर भाजपा द्वारा कार सेवा कर अवैध निर्माण को हटाया जाएगा। राउरकेला में बीजद विधायक के चुने जाने के बाद अतिक्रमण और अधिक बढ़ने का आरोप भी भाजपा ने लगाया है।

Related Posts

About The Author

Add Comment