राउरकेला: राउरकेला पुलिस जिले के जोन-2 के डीएसपी के रूप में असीम पंडा ने कार्यभार संभाल लिया है। डीएसपी पीके मिश्रा का अतिरिक्त एसपी के रूप में पदोन्नति होने एवं बरगढ़ तबादले के बाद यह पद रिक्त था। राउरकेला पुलिस जिला में असीम पंडा ने पानपोस एसडीपीओ के रूप में कार्यभार संभाला था। कुछ वर्षों तक एसडीपीओ के पद पर रहने के बाद उन्हें ट्रैफिक विभाग में पीएसआर सेल में डीएसपी बनाया गया था। पीएसआर डीएसपी शांता नूतन समद को पानपोस एसडीपीओ का पदभार सौंपा गया। इसके बाद डीएसपी पीके मिश्रा को जोन-2 का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। उनका बरगढ़ तबादला होने के बाद यह पद रिक्त था। अब इस पद पर असीम पंडा को पदस्थापित किया गया है। जोन के अधीन बिसरा, बंडामुंडा, उदितनगर एवं टांगरपाली थाना हैं। असीम पंडा दक्ष पुलिस अधिकारी के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने कुछ वर्षों में अच्छा काम कर दिखाया है तथा पिछले साल 15 अगस्त को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने उन्हें राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया था।
डीएसपी असीम ने राउरकेला जोन-2 का कार्यभार संभाला
|
September 24, 2020 |