चिकित्सा व्यवस्था को लेकर माकपा का प्रदर्शन

Spread the love

राउरकेला : सार्वजनिन चिकित्सा सेवा उपलब्ध कराने, कोरोना का ठीक तरह से प्रबंधन करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर माकपा राज्य कमेटी के आह्वान पर सुंदरगढ़ जिला इकाई, राउरकेला एवं रघुनाथपाली आंचलिक कमेटी की ओर से क्षेत्रवार प्रदर्शन किया गया। राउरकेला शक्तिनगर मार्केट, एडीएम कार्यालय, सेक्टर-16 श्रमिक भवन, न्यू बस स्टैंड में प्रतीकात्मक प्रदर्शन किया गया। सात सूत्री मांगों का ज्ञापन एडीएम तथा ई-मेल के जरिये प्रेषित किया गया है।

माकपा की ओर से कोरोना महामारी से ठीक तरह से निपटने के साथ ही सार्वजनिन स्वास्थ्य सेवा को सुनिश्चित करने, सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों तथा नर्सिंग होम खोलने के साथ ही गैर कोरोना मरीजों के लिए चिकित्सा सुविधा सुनिश्चित करने, इलाज किए बगैर मरीज को नहीं लौटाने व संवैधानिक व्यवस्था का पालन करने, कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कठोर कदम उठाने, राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज एवं जिले के सभी अस्पतालों में ऑक्सीजन, आइसीयू, वेंटिलेटर बेड, चिकित्सक व नर्स आदि स्वास्थ्य कर्मियों का प्रबंध करने की मांग माकपा की ओर से की गई है। कोरोना महामारी से निपटने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के गाइडलाइन के अनुसार सभी की जांच कर कोरोना की पहचान करने तथा उपयुक्त चिकित्सा व्यवस्था करने तथा इसका दायित्व सरकार की ओर से वहन करने, चिकित्सा कर्मियों को आवश्यक पीपीइ किट, दवा, ऑक्सीजन का प्रबंध कराने, कोरोना से मौत होने पर आश्रितों को मृतक के चिकित्सा संबंधी विवरण देने तथा आर्थिक सहायता प्रदान करने, मृतकों को लेकर अराजकता खत्म करने की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट किया गया। प्रदर्शन में जिला सचिव मंडली सदस्य विमान माइती, श्रीमंत बेहरा, राजकिशोर प्रधान, बीपी महापात्र, सुरेन्द्र दास, जजाति साहू, विनोदिनी दास, अरु दास, विनय बेउरिया, विश्वजीत माझी, चंद्रभानू दास, एनके राउतराय, अक्षय महंतो, निरंजन सिंह, प्रभात महंती, दिवाकर महाराणा, लखींदर नायक, बुबुन माइती, जयंती नायक, बसंती बड़ाइक, लक्ष्मी मुंडा, सीमा मुखर्जी, प्रमोद परीडा, अजीता डांग आदि लोग शामिल थे।

Related Posts

About The Author

Add Comment