राउरकेला, 16/10/20(SANDHAN NEWS) : आपूर्ति विभाग की ओर से सरकारी खुदरा दुकानों ं को गेहूं के कोटे में 11 फीसद की कटौती कर दी गई है। पूरा कोटा नहीं मिलने के कारण राशन कार्ड धारक अक्टूबर व नवंबर महीने का गेहूं लेने से वंचित हो गए हैं। इसे लेकर भाजपा की ओर से आपूर्ति विभाग कार्यालय का घेराव किया गया। सहायक आपूर्ति अधिकारी मिलन माझी ने अगले महीने इसकी भरपाई करने का भरोसा दिया है।
राज्य सरकार की ओर से कोरोना काल में गेहूं का पूरा कोटा डीलरों तक पहुंचाने के बजाय 11 फीसदी की कटौती कर दी गई है। सरकारी खुदरा दुकानदारों को पूरा माल नहीं मिलने के कारण वे कार्डधारियों को अक्टूबर व नवंबर महीने का गेहूं नहीं दे पा रहे हैं। इसे लेकर सरकारी दुकानों में हर दिन अप्रियकर स्थिति उत्पन्न हो रही है। डीलर आपूर्ति विभाग से इसकी शिकायत करने को कह रहे हैं। आम लोगों की इस शिकायत को लेकर भाजपा की ओर से आपूर्ति विभाग कार्यालय का घेराव कर स्थिति स्पष्ट करने की मांग की गई। आपूर्ति अधिकारी मिलन माझी ने बताया कि राज्य सरकार के फैसले के अनुसार आपूर्ति कम हुई है। नवंबर के कोटे में गेहूं नहीं मिलने पर चावल से उसकी भरपाई कर दी जाएगी। भाजपा नेता निहार राय, जगबंधु बेहरा, शशांक जेना, बिदर सिंह, संतोष कुमार दास, प्रशांत कुमार पंडा, बसंत सामल समेत अन्य लोग शामिल थे।