कोरोना से निपटने छेन्ड में बना अस्थायी संगरोध गृह

Spread the love

राउरकेला,३०/३ (संधान न्यूज़). राज्य सरकार के निर्देश पर राउरकेला में कोरोना के कहर से आम लोगों को बचाने के लिए नगर प्रशासन व नगर निगम की ओर से युद्ध स्तर पर प्रयास जारी है. चाहे सार्वजनिक स्थलों पर सामाजिक दूरी के नियमों के पालन के लिए दुकान व बाजार में एक एक मीटर की दूरी की सीमा तय करना हो या बाहर से आये पंजीकृत लोगों को होम आइसोलेशन कराने, इसमें ततपरता बरती जा रही है, हालांकि इसमें कुछ चूक हो.इस बीच नगर निगम की ओर से कोरोना से निपटने के लिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा से सुसज्जित अस्थायी आइसोलेशन होम तैयार किया गया है, यह आइसोलेशन होम छेन्ड कलोनी तैयार किया गया, ताकि जरूरत पड़ने पर कोरोना के संदिग्ध व बिना घर वॉर वालों में कोरोना के लक्षण दिखे तो उन्हें इस आइसोलेशन सेंटर में रखा जा सके.नगर निगम की इस तैयारी का समाजिक व राजनीतिक संगठनों ने प्रसंशा की है.

Related Posts

About The Author

Add Comment