कोरोना को हराना है

Spread the love

राउरकेला०१/०४ (संधान न्यूज़). तालाबंदी के एलान के बाद समाजिक दूरी को बनाये रखने व कोरोना को हराने के लिए घर से बाहर के लोगों से मेलजोल से परहेज करने की सलाह के साथ शहर के सभी पार्कों को सील कर ताला लगा दिया गया है, बावजूद इसके लोग सेहत बनाने के नाम वैकल्पिक रास्तों व दीवार फांद कर कुछ पार्कों में सुबह व शाम घूस रहे थे,सोमवार को तालाबंदी के निरीक्षण के लिए सड़क पर डीआईजी व एसपी के उतरने के बाद पुलिस सख्त हुई,इसकी बानगी मंगलवार की सुबह उस समय देखने को मिली जब तालाबंदी का उलंघन कर आरएमसी के सामने नेताजी पार्क व एडीएम कार्यालय के सामने पार्क का औचक निरीक्षण करते हुए बड़ी तादाद में लोगों को पार्क में देखा गया, जिन्हें पुलिस टीम ने सख्ती से खदेड़ा और चेतावनी दे कर छोड़ा की लोक डाउन के बीच पार्क में दोबारा मिलने पर कड़ी कार्यवाई की जाएगी,माफी मांग कर सभी भागे.

image.png

Related Posts

About The Author

Add Comment