राउरकेला : कोरोना संक्रमण काल में अपनी जान जोखिम में डाल कर लोगों की सेवा में जुटे पुलिस अधिकारी, कर्मचारी, स्वास्थ्यकर्मियों, पत्रकारों और सफाई कर्मियों को सेक्टर-16 उत्कल बस्ती के युवाओं ने सम्मानित कर भोजन प्रदान किया। बस्ती के युवक लॉक डाउन की शुरुआत से ही सप्ताह में तीन दिन रविवार, बुधवार और शुक्रवार को शहर और सेक्टर अंचल में घूमकर कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करते आ रहे है। इसी क्रम में रविवार को सेक्टर अंचल के मंगल भवन पहुंचकर बस्ती के युवाओं ने ट्रैफिक हवलदार, होम गार्ड, कर्मियों सहित पत्रकारों को गुलाब का फूल व गमछा भेंटकर प्रोत्साहित करने के साथ भोजन पैकेट प्रदान किया। बस्ती के राजेश नाग ने बताया कि आपदा की इस घड़ी में पुलिस, पत्रकार, स्वास्थ्यकर्मियों एवं सफाईकर्मियों की तत्परता के कारण ही शहरवासी सुरक्षित है। ऐसे में इनका सम्मान करना हमारा दायित्व है और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। नाग ने बताया कि शहर के असहाय और जरुरत मंद लोगों को सप्ताह में तीन दिन भोजन भी प्रदान किया जा रहा है। विनय सिंह, रमेश प्रसाद, सतेंद्र कुमार साह, गोविदा प्रसाद, रिंकू शेखर, शेडी चांद, मुकेश प्रसाद, सुनाल प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, रजत धलेई, शिवनारायण प्रसाद, राजेश प्रसाद प्रमुख शामिल थे।
उत्कल बस्ती के युवाओं ने कोरोना योद्धाओ को किया सम्मानित
|
May 18, 2020 |