ईएसआइ मॉडल अस्पताल में हिद मजदूर सभा का प्रदर्शन

Spread the love

सुंदरगढ़, 12/09/20(SANDHAN NEWS) : हिद मजदूर सभा संबद्ध सुंदरगढ़ शिल्पांचल श्रमिक सभा व राउरकेला मजदूर सभा की ओर से ईएसआइ मॉडल अस्पताल के मेडिसिन व सर्जन को कोविड अस्पताल भेजने के जिला प्रशासन के फैसले के खिलाफ प्रदर्शन किया गया। ईएसआइ अस्पताल में चिकित्सकों की व्यवस्था दूसरे अस्पताल से करने की मांग की गई।

संगठनों की ओर से कहा गया है कि पश्चिम ओडिशा के सुंदरगढ़, झारसुगुड़ा व क्योंझर उद्योग व खान बहुल क्षेत्र के बीमित कर्मियों का इलाज मॉडल अस्पताल में होता है। यहां के चिकित्सा विशेषज्ञों को दो महीने के लिए डेपुटेशन पर कोविड अस्पताल भेजने का निर्णय लिया गया है। जिससे यहां इलाज के लिए आने वाले मरीज चिकित्सा सुविधा से वंचित हो जायेंगे। दिगंबर महांती की अगुवाई में हुए इस शांतिपूर्ण प्रदर्शन में राउरकेला मजदूर सभा के  कार्यकारी अध्यक्ष देवेन्द्र नाथ आचार्य, उपाध्यक्ष मिनती बिश्वाल, श्रमिक सभा के महेश्वर महापात्र, एसके महंती, साहेब बड़तिया, अरविद साहा, बबला नायक, प्रताप दास, शिव प्रसाद दास आदि लोग शामिल थे। उन्होंने मॉडल अस्पताल के अधीक्षक जयंती बेहरा को डेपुटेशन के आदेश को रद करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।

Related Posts

About The Author

Add Comment