राउरकेला : कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई को मजबूत करने के लिए सेल, राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) द्वारा मोबाइल एंड्रायड एप ‘आरएसपी कोविड-19 सूचना’ प्रारंभ किया गया है। इस एप का उद्घाटन बुधवार को कार्यपालक निदेशक वर्क्स प्रद्योत कुमार दास ने कार्यपालक निदेशक राज वीर सिंह, मुख्य महाप्रबंधक प्रवीण निगम, राजेन्द्र मिश्र, अताशी प्रमाणिक की उपस्थिति में किया। मोबाइल एप सहायक महाप्रबंधक वीपी आर्य द्वारा उप महाप्रबंधक सोमजीत बड़पंडा और कोविड-19 के लिए आरएसपी के नोडल अधिकारी के सहयोग से इन-हाउस विकसित किया गया है। एप गूगल प्ले में उपलब्ध है और आरएसपी के कर्मचारी इस एप को डाउनलोड कर सकते हैं और उसी यूजर आइडी और पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं जोकि आरएसपी इंट्रानेट पोर्टल के कर्मचारी जोन में उपयोग किया जाता है।
आरएसपी कोविड-19 सूचना’ एप लांच
|
September 26, 2020 |