आरएसपी के वर्तमान व पूर्व कर्मियों के लिए कियोस्क सुविधा

Spread the love
राउरकेला, १६/०३ (संधान न्यूज़) : राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) ने अपने कर्मचारियों को डिजिटल मोड में त्वरित सेवा प्रदान करने के लिए कार्यपालक निदेशक (व‌र्क्स) भवन में दूसरी ई-सुविधा इंटरनेट कियोस्क की स्थापना की है। बीते शुक्रवार को इसका शुभारंभ कार्यपालक निदेशक (व‌र्क्स) पीके दास ने किया। इस अवसर पर प्लांट के कई वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। ई-सुविधा कियोस्क कर्मचारियों को कर्मचारी जोन सहित आरएसपी सर्विस पोर्टल में उपलब्ध सभी सुविधाओं का उपयोग करने में मदद करेगा। इसी तरह पूर्व-कर्मचारी भी संपर्क वेबसाइट को इंटरनेट कियोस्क से एक्सेस कर सकते हैं।

Related Posts

About The Author

Add Comment