अब आसान नहीं लॉक डाउन का उलंघन

Spread the love

राउरकेला, ०२/०४ (संधान न्यूज़): कोरोना को हराने के लिए जारी लॉक डाउन को हल्के ढंग से लेने वालों पर दो दिनों से लगातार सख्ती बरती जा रही है, बुधवार को स्वयं एसपी के शिवा सुब्रमणि ने अपने मातहतों के साथ गांधी चौक से बिसरा चौक तक मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया और चौक चौराहों पर तैनात सुरक्षा कर्मियों व थानेदारों से लोक डाउन का उलंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाई का आदेश दिया, इसके बाद सड़क पर बिना काम के आने वाले लोगों को पकड़ने का सिलसिला शुरू हुआ, दोपहर 12 बजे तक बिसरा चौक समेत विभिन्न स्थानों से दो दर्जन से अधिक ऐसे लोगों को हिरासत में लिया गया, जो बिना किसी काम से घर से निकले और पूछताछ में लोक डाउन में बिना किसी काम के घर से निकल कर नियम कायदे का उलंघन किया, इन्हें हिरासत में लेकर थाने में रखा गया, सिर्फ प्लांट साइट थाने में दर्जन भर से अधिक लोगों को लॉक डाउन के उलंघन के आरोप में पकड़ा गया. पहली गलती होने के कारण कोई कानूनी कार्यवाही नहीं कि गई,लोक डाउन के उलंघन में पकड़ाये लोगों को छह से आठ घण्टे तक हिरासत में रखने के बाद सशर्त छोड़ा गया,हिरासत में लिए गए लोगों के घर वालों से लोक डाउन के उलंघन में पकड़ाने तथा दोबारा लॉक डाउन भंग नहीं करने के लिखित भरोसा देने पर सबों को चेतावनी दे कर छोड़ा गया. शहर के प्रबुद्ध वर्ग ने पुलिस प्रशासन के इस कदम को सराहा और कोरोना को हराने के लिए लॉक डाउन के पालन के लिए इस कदम को जरूरी बताया.

Related Posts

About The Author

Add Comment