राउरकेला, १६/०३ (संधान न्यूज़) : कोरोना वायरस को लेकर राज्य सरकार द्वारा तमाम जरूरी कदम उठाए जाने के बावजूद लोगों में दहशत का माहौल है। यही वजह है कि स्कूल, कॉलेज से लेकर मेडिकल व इंजीनियरिग की पढ़ाई करने शहर आए व बाहर गए छात्र-छात्राओं का अपने-अपने गांव घर लौटना बदस्तूर जारी है। शहर के ं विभिन्न कॉलेज व स्कूलों के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करने वाले छात्र-छात्रा अपने-अपने घरों को लौट रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस से बचने के लिए शहरवासी मास्क के साथ सैनिटाइजर का व्यवहार कर रहे हैं। कोरोना के चलते ट्रेनों में भी भीड़ भाड़ कम हो गई है। सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर हाई अलर्ट जारी करने के बाद मेडिकल कॉलेज भी बंद कर दिया गया है। हम लोग हॉस्टल में रह कर नर्सिग की पढ़ाई करने के लिए पश्चिम बंगाल से आए थे। कॉलेज बंद होने के कारण सहपाठियों के साथ वापस अपने घर लौट रहे है।
अपने-अपने घरों को लौट रहे छात्र-छात्रा
|
March 16, 2020 |