संक्रामक रोगों से बचने की वाट मंगला की पूजा

Spread the love
राउरकेला, , १८/३ (संधान न्यूज़) : संक्रामक रोगों से बचने एवं परिवार में सुख शांति के लिए टिबर कालोनी में फ्रेंडस क्लब के पास बस्ती की महिलाओं ने वाट मंगला की पूजा की। मां मंगला का पाठ कर प्रसाद का वितरण किया गया। चैत्र महीने के प्रत्येक मंगलवार को चेचक व अन्य संक्रामक रोगों से बचाव के लिए मां मंगला की पूजा की जाती है। घरों की सफाई करने के साथ महिलाएं चौराहे पर पहुंचकर मां मंगला की मिटटी से आकृति तैयार कर फूल भोग अर्पित कर पूजा की। इस पूजा में नारियल, ठंडे फल, चूड़ा, गुड़ आदि का प्रसाद तैयार किया जाता है। महिलाओं ने बताया कि चेचक के साथ अब कोरोना भी महामारी के रूप में फैल रही है। इस रोग से परिवार के लोग संक्रमित न हो इसके लिए माता की पूजा की गई है। शहर के बिरजापाली, गंगाधरपल्ली, नया बाजार, रेलवे कालोनी समेत अन्य क्षेत्रों में भी बाटो ओसा मंगला मां की पूजा श्रद्धा के साथ की गई।

Related Posts

About The Author

Add Comment