कुतरा : अंचल के बडमाल गांव में रविवार को युवा बीजू जनता दल की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में प्रकाश लकड़ा, प्रफुल लकड़ा, विवेक तिर्की, अमित जयपुरिया, बिजला मिज, जनक नाइक, एतुआ कुजुर आदि 50 से अधिक युवाओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया। बीजद नेता बेनेडिक्ट तिर्की के संचालन में आयोजित इस शिविर में खैरबहाल स्वास्थ्य केंद्र डॉ. शारदा प्रसन्न बेहरा, फार्मासिस्ट सचिदा नारायण साहू ने टीम के साथ सहयोग किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य बैकुंठ नायक, जिला युवा बीजद अध्यक्ष देवेंद्र माझी, कुतरा ब्लॉक सरपंच तथा संघ के अध्यक्ष गंगाराम मिज, पूर्व सरपंच अर्जुन जयपुरिया प्रमुख उपस्थित थे।