कांटेनमेंट जोन बिसरा के सभी 2322 घरों को किया गया सैनिटाइज
कांटेनमेंट जोन बिसरा के सभी 2322 घरों को किया गया सैनिटाइज
Manas Kumar Rout |
April 15, 2020 |
राउरकेला, १५ /०४ ( सुबोध नायक /संधान न्यूज़): कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए जाने के बाद सुंदरगढ़ जिले के बिसरा इलाके को कांटेनमेंट जोन घोषित किया गया। इस क्षेत्र के सभी 2322 घरों को सैनिटाइज किया जा चुका है। साथ ही इलाके के संदिग्ध लोगों का पंजीकरण करने के साथ नमूना संग्रह कर जांच के लिए भेजा गया है। अब कोरोना की जांच इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) राउरकेला में हो सकेगी। लोगों के घरों तक जरूरत का सामान पहुंचाने के लिए टीम गठित की गई है।राउरकेला महानगर निगम की 20 टीम के द्वारा कांटेनमेंट जोन के बिसरा टाउन, पुराना बिसरा, बुदेलजोर, डरइकेला, गुलगुलजोर एवं कपाटमुंडा गांव के प्रत्येक गली-मुहल्लों में सोडियम हाइड्रोक्लोराइड मिश्रित जल का छिड़काव किया गया। रैपिड रिस्पांस टीम के द्वारा घर घर जाकर कोरोना संक्रमित लोगों के संबंध में पूछताछ करने के साथ सूची तैयार कर उनका नमूना लेकर मंगलवार को इस्पात जनरल अस्पताल जांच के लिए भेजा गया। राउरकेला कोविड अस्पताल के निदेशक डॉ. शशांक सतपथी ने बताया कि सरकार के अनुरोध पर आइसीएमआर की ओर से आइजीएच को कोविड-19 की जांच की अनुमति मिल गई है। अब नमूने जांच के लिए भुवनेश्वर भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आइजीएच में मंगलवार से पंजीकृत लोगों की जांच शुरू की गई है।
Related Posts
About The Author