राउरकेला में राशन दुकानदारों को मिली छूट

Spread the love

राउरकेला,25/04 (संधान न्यूज़) रिपोर्ट : राउरकेला महानगर निगम की ओर से जिलापाल सुंदरगढ़ के द्वारा लॉक डाउन में छूट की शर्तों में संशोधन करते हुए नया दिशा निर्देश जारी किया गया है। इसमें अब राशन की दुकानें सुबह 6 से 11 तथा शाम को 5 से 8 बजे तक खुली रहेंगी। वाहनों के इस्तेमाल पर भी हल्की छूट दी गई है। अब संयंत्रों में कर्मचारियों को लाने-छोड़ने के लिए कुछ शर्तों के साथ वाहन का उपयोग हो सकता है। इसमें बैठने की क्षमता के 40 फीसद तक का इस्तेमाल किया जा सकेगा।महानगर निगम के निर्देशानुसार, अब राशन, फल, सब्जी दुकान, डेयरी एवं दूध के बूथ, मछली, मांस, पशु खाद्य की बिक्री के लिए दुकानों को छूट मिली है। 

Related Posts

About The Author

Add Comment