युवा बीजद ने महिलाओं में बांटी साड़ी, 60 यूनिट रक्तदान

Spread the love

राउरकेला, 12/09/20(SANDHAN NEWS) : युवा बीजद की ओर से जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष तथा राउरकेला के विधायक शारदा नायक की जयंती पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें 60 यूनिट रक्त संग्रह करने के साथ ही महिलाओं के बीच साड़ी का वितरण किया गया।

युवा बीजद के उपाध्यक्ष पिकू जायसवाल की अगुवाई में सुबह साईं बाबा की पूजा अर्चना कर विधायक की लंबी आयु की कामना की गई। उनके 60वें जन्म दिन पर रेडक्रॉस ब्लड बैंक के लिए 60 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर आयोजन में गगन पंडा, सुरेश शर्मा, प्रवीण गर्ग, बंटी खन्ना, अफरोज अहमद, संजय सिंह, जेकेक मिश्रा, सुदाम दास, आरती चौधरी, ज्योत्सना नायक, प्रमोद जायसवाल, प्रताप साहू, अनूप गुप्ता, राजलक्ष्मी दास, लीटू पुहान समेत अन्य लोग शामिल थे।

Related Posts

About The Author

Add Comment