आरजीएच मातृशिशु अस्पताल में भारी अव्यवस्था

Spread the love

राउरकेला : राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) परिसर में निर्मित 100 बेड वाले मातृ शिशु अस्पताल में भारी अव्यवस्था है। छह मंजिला इस भवन में लिफ्ट काम नहीं करने से प्रसूताओं को अपने नवजात को लेकर सीढ़ी चढ़ना-उतरना पड़ता है। शौचालयों में लाइट, बेबी बॉक्स के अभाव में महिलाएं परेशान होती हैं।

उल्लेखनीय है कि 22 अक्टूबर 2017 को मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के द्वारा माताओं व शिशु के इलाज के लिए अस्पताल का लोकार्पण किया गया था। छह मंजिला अस्पताल में लगी लिफ्ट महीनों से खराब पड़ी है। इस कारण महिलाओं को तीसरी, चौथी मंजिल तक सीढ़ी चढ़कर जाना पड़ रहा है। अस्पताल में बेडसीट नियमित नहीं बदलने, शौचालयों में खिड़की, दरवाजे भी टूट गए हैं। लेकिन शिकायत के बावजूद कोई पहल नहीं हुई है।

Related Posts

About The Author

Add Comment