आरएसपी ने हॉट मेटल में रिकार्ड पीछे छोड़ा

Spread the love

राउरकेला, 07/08/20(SANDHAN NEWS) : सेल राउरकेला इस्पात संयत्र (आरएसपी) ने बीते तीन अगस्त को 96 मिलियन टन हॉट मेटल उत्पादन का आंकड़ा पार कर अपने ही रिकार्ड को पीछे छोड़ दिया है। कंपनी के सीईओ दीपक चट्टराज ने इस शानदार उपलब्धि के लिए वेबिनार के जरिये कर्मीसमूह को बधाई दी। कहा कि आरएसपी राष्ट्र की प्रगति और समृद्धि के लिए अपना योगदान जारी रखेगी।

उल्लेखनीय है कि ब्लास्ट फर्नेस -5, दुर्गा, देश की सबसे बड़ी ब्लास्ट फर्नेस में से एक ने उपलब्धि में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। बीते पांच अगस्त को सात साल के ऑपरेशन को पूरा करने वाले फर्नेस ने अब तक 16.1 मिलियन टन हॉट मेटल बनाया है। भारत की स्वतंत्रता के बाद स्थापित राउरकेला इस्पात संयंत्र सार्वजनिक क्षेत्र के तहत पहला एकीकृत इस्पात संयंत्र है जो वर्ष 1959 में हॉट मेटल का उत्पा्दन प्रारंभ किया था। इसकी समृद्ध उत्पाद टोकरी में एचआर क्वाउयल और प्लेट्स, चेकर प्लेट्स, प्लेट मिल प्लेट्स, गल्वा नाइज्डट प्लेन और कॉरोगेटेड शीट, स्पामयरल वेल्डेड पाइप्स, ईआरडब्ल्यू पाइप्स एवं सीआरएनओ स्टील शामिल हैं। इस्पात संयंत्र ने अपने स्पेशल प्लेट प्लांट में उत्पादित 90,000 टन से अधिक स्टील की आपूर्ति की है, जो परमाणु अनुसंधान के लिए टैंक और पनडुब्बियों जैसे विभिन्न रक्षा अनुप्रयोगों में उपयोग के लिए है।

Related Posts

About The Author

Add Comment