आइजीएच के कोरोना योद्धा परीक्षण के साथ तैयार कर रहे फौज

Spread the love
राउरकेला, 27/04/20 (sandhan news) : अपने स्टेकहोल्डरों को सर्वोत्तम स्वास्थ्य सेवा सुविधाएं उपलब्ध कराने की अपनी प्रतिबद्धता का प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर राउरकेला इस्पात संयंत्र  (आरएसपी) के इस्पात जनरल अस्पताल (आइजीएच) ने कोविड-19 परीक्षण प्रयोगशाला स्थापित किया है। जिले की एकमात्र कोविड-19 परीक्षण प्रयोगशाला होने के नाते यह पूरे क्षेत्र में अपनी सेवा प्रदान कर रहा है। गौरतलब है कि आरएसपी अपने अस्पताल में इस तरह की प्रयोगशाला स्थापित करने वाला सेल का पहला संयंत्र है। परीक्षण सुविधा के लिए सभी प्रमुख उपकरण ओडिशा सरकार द्वारा प्रदान किए गए हैं जबकि मूलभूत सुविधाएं कंपनी द्वारा मुहैया कराई गई है। विगत 15 अप्रैल से केंद्र में नमूना परीक्षण शुरू हो गया है। आइजीएच की एक टीम सुविधा शुरू करने के बाद से नमूना परीक्षण में लगी हुई है। नमूनों की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन भी इसके लिए अतिरिक्त मैनपावर प्रदान कर रहा है।

Related Posts

About The Author

Add Comment