कोइडा में हाथी की मौत

Spread the love
राउरकेला: सुंदरगढ़ जिले के कोइड़ा क्षेत्र में अज्ञात कारणों से एक और हाथी की मौत हो गई है। कुछ दिनों पहले कोइडा रेंज के सगडभंगा मेढ़ामारुनी आरक्षित वन में एक हाथी की मौत हो गई थी। उक्त हाथी के मौत की रिपोर्ट अब तक नहीं आ पाई है। इसी बीच रेंज के ही गनुआ बीट के अराघाट गांव के पारमसाही में एक अन्य हाथी का शव पाया गया। संदेह किया जा रहा है कि एंथ्रेक्स संक्रमण के कारण हाथी की मौत हुई हो सकती है। इसके बाद से क्षेत्र में भय का माहौल देखा जा रहा है।

Related Posts

About The Author

Add Comment