राउरकेला : शहर की विभिन्न माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के कर्मचारियों द्वारा लोगों को दिए लोन की वसूली में दादागिरी करने के साथ महिलाओं को प्रताड़ित किए जाने के खिलाफ बुधवार को जिला कांग्रेस की ओर से हल्ला बोल आंदोलन किया गया। जिला अध्यक्ष रवि राय के नेतृत्व में एडीएम कार्यालय पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। इस दौरान अध्यक्ष रवि राय ने लोन लेने वालों को कुछ महीने की रियायत देने की मांग करते हुए एडीएम अबोली सुनील नरवाने को मांग पत्र सौंपा। एडीएम ने कंपनी के अधिकारियों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया है।
फाइनेंस कंपनियों के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला बोल
|
September 19, 2020 |
