राउरकेला : कोरोना संक्रमण काल में सरकार की ओर से सभी कोचिग सेंटर एवं घरेलू ट्यूशन बंद करा दिए गए हैं। शहर के विभिन्न क्षेत्रों शिक्षक ऑनलाइन क्लास की आड़ में ऑफलाइन पढ़ा रहे हैं। घरों में विद्यार्थियों को बुलाकर पढ़ाई के दौरान कोविड नियम व निर्देशों का पालन नहीं हो रहा है जिससे संक्रमण का खतरा बना हुआ है।
कोरोना संक्रमण के चलते कोचिग सेंटरों पर ताला लगा है। ट्यूशन कर आजीविका चलाने वाले शिक्षक भी घर जाकर पढ़ाना बंद रखे हैं। बच्चों को ट्यूशन के लिए भी नहीं बुला रहे हैं। पर कुछ निजी शिक्षक पहले ऑनलाइन पढ़ाई शुरु किया। छात्रों के जुड़ने के बाद शंका दूर कराने के बहाने सेंटर में बुलाने लगे हैं। इससे 5 से 15 साल तक के बच्चों में संक्रमण का खतरा बना हुआ है। नियम के अनुसार किसी एक जगह पर पांच से अधिक लोगों के बैठने पर मनाही है जबकि सेंटर में शारीरिक दूरी का उल्लंघन करते हुए 10 से 15 बच्चों को बैठाया जा रहा है। दक्षिण राउरकेला में अब तक 20 से अधिक कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं ऐसे में इलाके में कोचिग सेंटर की पढ़ाई से संक्रमण का खतरा बना हुआ है। कुछ क्षेत्रों में घरेलू ट्यूशन भी चल रहा है। स्थानीय लोगों ने पुलिस का इस ओर ध्यान आकृष्ट किया गया है।