बीजद लीगल सेल ने मुख्यमंत्री राहत कोष में दिए 65 हजार रुपये

Spread the love
राउरकेला, 23/04/20 (sandhan news) : बीजू जनता दल (बीजद) लीग सेल के अध्यक्ष संतोष नायक के नेतृत्व में पदाधिकारियों ने कोरोना पीड़ितों के सहायतार्थ मुख्यमंत्री राहत कोष में 65 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान किया है। राउरकेला एडीएम कार्यालय में अतिरिक्त जिला न्यायाधीश निभारानी भट्टाचार्य के मार्फत मुख्यमंत्री राहत कोष में सेल के पदाधिकारियों ने उक्त राशि का चेक जमा किया है। इस दौरान विधायक सह जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन शारदा नायक भी उपस्थित थे। इस मौके पर सेल के अध्यक्ष संतोष नायक ने मुख्यमंत्री राहत कोष में सहयोग करने के लिए सभी वकीलों को आभार प्रकट करते हुए शहरवासियों को घर में रहकर सरकार के नियम का पालन करने का अनुरोध किया। कहा कि जरूरी होने पर ही लोग घर से निकलें ताकि कोरोना संक्रमण से अपने साथ समाज भी सुरक्षित रहे। नारायण प्रधान, गिरीश चंद्र महापात्र, निरंजन महंता, गोविद तिर्की, सुनील तिर्की, सुजय पाणी, सत्यनारायण महापात्र, प्रकाश राय, सुशांत दास, अनिल बरण षाडंगी, विजय थाटोई, गौरांग साहू, सुदाम दास, अंजन बारिक, विजय दास, विजय श्रीचंदन, धीरेंद्र प्रसाद दास, विक्रम स्वांई, संजय साहू, कुनाराम मुर्मू, अशेष कुमार मंडल, अमूल्य कुमार पात्र उपस्थित थे। हेमगिर के लोगों ने दिए 85 हजार कोरोना संक्रमण तथा इसके लिए सहयोग को लेकर गांवों में भी जागरूकता आई है। हेमगिर ब्लाक के डुडुका व सानघुमरा पंचायत के लोगों ने घर-घर घूम कर चंदा संग्रह कर मुख्यमंत्री राहत कोष में 85,500 रुपये सहायता राशि दी है। सानघुमरा पंचायत की सरपंच चंद्रकांति नायक की अगुवाई में प्रतिनिधि मंडल सदर ब्लाक के उपजिलापाल कार्यालय में पहुंचकर 50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया। इससे पहले 35,500 रुपये का चेक मुख्यमंत्री राहत कोष में जमा किया गया था। राशि संग्रह में नृप महकुड़, वेणुधर महकुड़, दीनबंधु महकुड़, पवित्र प्रधान, जन्म ओराम, सीताराम सा, कैलास पटेल, कैलास प्रधान, हृषिकेश महाकुड़ आदि लोगों का अहम योगदान रहा।

Related Posts

About The Author

Add Comment