लॉक डाउन के पालन के लिए शहर भर में नाकेबंदी पुलिस उलझने वालों पर हुई सख्ती, दर्जन भर पकड़ाये

Spread the love

राउरकेला, ०७/०४ (संधान न्यूज़): लॉक डाउन के पालन के लिए शुक्रवार की सुबह 9 बजे से सख्ती बरतते हुए मंगल भवन चौक पर नाकेबंदी की गयी. यहां से गुजरने वाले हर व्यक्ति से पूछताछ की गई. अत्यावश्यक जिंसों की जरूरत के लिए लोगों को सिर्फ छोड़ा गया. बाकी के सभी लोगों को वापस घर भेज दिया गया, बिना जरूरी के दोबारा दिखने पर गिरफ्तारी की चेतावनी दी गई. पुलिस की इस कार्यवाही को सभी ने सराहा.बिना हेलमेट के दो बाइक चालक को हिरासत में लिया गया.अन्य चौकों पर भी इसी तरह की सख्ती बरती गई.नाला रोड, मधुसूदन चौक,ट्रैफिक टॉवर के साथ सेक्टर के हर इलाके, कोयल नगर,छेन्ड आदि में लोक डाउन के पालन के लिए सख्ती बरतते हुए नाकेबंदी की,पुलिस से उलझने वालों के साथ साथ ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने वालों की भी पुलिस ने खबर ली.शुक्रवार को दर्जन भर लोगों को लॉक डाउन के उलंघन के आरोप में पकड़ने की सूचना है.

Related Posts

About The Author

Add Comment