राउरकेला, 13/06/20 (SANDHAN NEWS) : कोरोना संक्रमण की आशंका होने के कारण ओडिशा के प्रमुख पर्यटन स्थल खंडाधार जलप्रपात पर्यटकों के लिए मार्च महीने से बंद कर दिया गया है। इससे इस क्षेत्र में व्यवस्था बनाये रखने के लिए नियोजित 27 श्रमिकवेतन से वंचित हो गये हैं। वन विभाग तथा बरसुआं सेल प्रबंधन से उनके लिए वेतन का प्रबंध करने का अनुरोध किया गया है।
पर्यटन स्थल खंडाधार जलप्रपात क्षेत्र में सफाई एवं अन्य व्यवस्था बनाये रखने के लिए निकट के लेढ़ापानी व बुढ़ाभुईं गांव के 27 श्रमिकों को मासिक छह हजार रुपये के वेतन पर यहां काम सौंपा गया था। इनके वेतन के लिए कुलीपोष रेंजर के द्वारा बिल तैयार कर सेल बरसुआं को दिया जाता था एवं इसके जरिये उनके वेतन का भुगतान होता था। मार्च महीने से जलप्रपात क्षेत्र को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। तब से तीन महीने बीत चुके हैं एवं अब तक उनका बकाया वेतन का भुगतान नहीं हो पाया है। श्रमिकों की ओर से वन विभाग एवं सेल का ध्यान आकृष्ट किया गया है एवं शीघ्र वेतन के भुगतान का प्रबंध करने का अनुरोध किया गया है।