राउरकेला: : स्कूल खोले जाने के निर्णय का राज्य अभिभावक महासंघ ने विरोध किया है। वर्तमान समय में स्कूल खोलने से कोरोना फैलने की सम्भावना है। विदेशों में स्कूलों को खोले जाने को देखकर इस तरह निर्णय लिए जाने का आरोप अभिभावक महासंघ ने लगाया है। महासंघ ने कहा है कि असावधानी के कारण कोरोना फैलता है तो फिर इसके जिम्मेदार कौन होगा।
कोरोना परिस्थिति में आनलाइन क्लास को और मजबूत करने के लिए केन्द्र एवं राज्य सरकार को कदम उठाना चाहिए। इसके लिए छात्र-छात्राओं के लिए आनुषंगिक व्यवस्था को अधिक मजबूत करना उचित होगा। ऐसे में केन्द्र सरकार से इस आदेश पर पुन: विचार कर निर्णय को वापस लेने के लिए अभिभावक महासंघ ने मांग की है। आगामी 21 सितम्बर से आंशिक तौर पर शिक्षण संस्थान खोलने की हरी झंडी मिलने के बाद केन्द्र स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्टैंडर्ड आपरेशन प्रोसिजियोर (एसओपी) जारी किया है। केवल नवम्बर से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं को ही स्कूल जाने की अनुमति दी जाती है।