राउरकेला,०१/०४ (संधान न्यूज़): कोरोना के कहर की परवाह किये बिना सबसे कठिन माने जाने वाला सूर्य उपासना का पर्व चैती छठ पांच दर्जन से अधिक परिवारों ने श्रद्धा व निष्ठा के साथ किया।गर्मी व कोरोना को लेकर पाबन्दियों के बीच 36 घण्टे का निर्जला उपवास मंगलवार की सुबह छठव्रतियों ने उगते हुए सूर्य को अर्घ्य डाल कर तोड़ा, सोमवार की शाम गांधी चौक निकट हनुमान मंदिर के समीप ब्राह्मणी नदी समेत विभिन्न जलाशयों से लेकर घर के निकट जल स्थल पर व्रतियों ने अस्तचल गामी सूर्य को अर्घ्य अर्पण किया,मंगलवार की सुबह उदय होते सूर्य को समापन अर्घ्य डाला।इसके साथ चैती छठ का समापन हुआ,उल्लेखनीय है कि
शनिवार 28 मार्च को नहाय खाय के साथ चैती छठ का शुभारंभ हुआ,29 मार्च रविवार को खरना के साथ व्रतियों का 36 घण्टे का निर्जला उपवास शुरू किया.30 मार्च सोमवार की शाम को पहला अर्घ्य डाला व 31 मार्च मंगलवार की सुबह समापन अर्घ्य है.कोरोना को हराने के लिए लोक डाउन का पालन करने के लिए नगर विधायक शारदा प्रसाद नायक ने छठ व्रत रखने वाले व शुभेचुओं से घर के निकट कुओं व जल स्थल पर अर्घ्य डालने की अपील की,जिसका असर भी हुआ और बड़ी संख्या में छठव्रतियों ने घरों ने निकट जल स्थल की व्यवस्था कर अर्घ्य अर्पित किया.
सूर्य उपासना का पर्व चैती छठ श्रद्धा पूर्वक सम्पन्न
|
April 1, 2020 |
