राउरकेला, 11/08/20(SANDHAN NEWS) : हेमगिर ब्लाक अंतर्गत गोपालपुर गांव में सर्पदंश से गर्भवती महिला की मौत हो गई। सूचना मिलने पर गांव पहुंची पुलिस शव को जब्त करने के साथ अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। गोपालपुर गांव निवासी सरोज प्रधान की पत्नी सरिता प्रधान सात माह की गर्भवती थी। शनिवार की शाम को वह घर में थी तभी किसी जहरीले सांप ने डस लिया। परिवार के लोग उसे हेमगिर अस्पताल ले गए जहां से उसे सुंदरगढ़ अस्पताल लाया गया। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सीएचसी व पीएचसी में सर्पदंश के इलाज के लिए दवा उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों में रोष देखा जा रहा है।
सर्पदंश से गर्भवती महिला की मौत
|
August 11, 2020 |
